भारत में कंट्रोवर्सी का दुसरे नाम कहें जाने वाले गेम शो ‘बिग बॉस’ का 13वां सीजन इस वक़्त प्रसारित हो रहा हैं। बिग बॉस को अब तक अमिताभ बच्चन, अरशद वारसी, शिल्पा शेट्टी जैसे कई सेलिब्रिटीज होस्ट कर चुके लेकिन अगर हम बात करें सबसे दमदार होस्ट तो सलमान खान का अलग ही रुतबा हैं। तो आइये आज बात करते है की भारत में बिग बॉस की शुरुआत कैसी हुई।
2006 से शुरू हुआ बिग बॉस
भारत में बिग बॉस की शुरुआत साल 2006 में हुई, इसका पहला सीजन अरशद वारसी ने होस्ट किया था . बिग बॉस का कांसेप्ट नीदरलैंड के फेमस शो बिग ब्रदर से लिया गया था . बिग बॉस का प्रोडक्शन एंडोमॉलशाइन इंडिया वायाकॉम 18 और कलर्स के माध्यम से इसे भारत में प्रसारित किया जाता हैं।
क्या हैं बिग बॉस का कांसेप्ट
बिग बॉस में शो में, “हाउसमेट्स” नामक प्रतियोगी एक विशेष रूप से निर्मित घर में एक साथ रहते हैं जो बाहरी दुनिया से अलग-थलग होता है। हाउसमेटस का आमतौर पर साप्ताहिक आधार पर मतदान किया जाता है और हर सप्ताह में कुछ कंटेस्टंस को एलिमिनेट किया जाता हैं और अंत में कोई एक कंटेस्टेंट बचता है और बिग बॉस का ख़िताब जीतता हैं । घर में रहने के दौरान, प्रतियोगियों की लाइव टेलीविजन कैमरों और व्यक्तिगत ऑडियो माइक्रोफोन द्वारा निरंतर निगरानी की जाती है।
14 सालों में रहे 6 होस्ट
बिग बॉस के पिछले 14 सालों अब तक 6 लोग इस शो को होस्ट कर चुके . ये शो जब शुरू हुआ था तो इसका सबसे पहला सीजन अरशद वारसी ने होस्ट किया था उनके बाद शिल्पा शेट्टी(2008), अमिताभ बच्चन(2009), सलमान खान(2010), संजय दत्त (2011) , फराह खान(2015) ने होस्ट किया है . अब तक सलमान खान ने बिग बॉस के सबसे ज्यादा सीजन होस्ट ने उन्होंने 2010 में इसको पहली बार होस्ट किया था उसके बाद 2012 से 2014 तक फिर 2015 से 2019 तक सलमान बिग बॉस के सबसे पसंदीदा होस्ट रहे हैं .
14 सालों में किस-किस के सर पर सजा बिग बॉस का ताज
पिछले 14 सालों में बिग बॉस का ताज कई के सर पर सजा सबसे पहले बिग बॉस के विजेता बने राहुल रॉय ( 2007), उसके बाद आशुतोष कौशिक ( 2008), बिंदु दारा सिंह ( 2009), श्वेता तिवारी ( 2011), जूही परमार ( 2012), उर्वशी ढोलकिया (2013), गौहर खान ( 2013), गौतम गुलाटी ( 2015), प्रिंस नरूला ( 2016), मनवीर गुर्जर ( 2017), शिल्पा शिंदे (2018) . अब तक बिग बॉस का ख़िताब 11 लोगों के सर पर बिग बॉस का ताज सज चूका हैं . पहले पांच सीज़न्स में विजेता को 1 करोड़ की धन राशि पुरुष्कार स्वरुप दी जाती थी लेकिन अब पिछले 6 सीज़न्स में विजेता को 50 लाख रुपये की धनराशि पुरुष्कार स्वरुप दी जाती हैं।