बुधवार को 4 बजकर 10 मिनट पर ग़ाज़िआबाद के नवनिर्मित हिण्डन एयरपोर्ट से कर्नाटक के हुबली के लिए पहली फ्लाइट रवाना हो गयी। स्टार एयर के 50 सीटर विमान ने हुबली के लिए हिण्डन एयरपोर्ट से पहली उड़ान भरी। ग़ाज़िआबाद से हुबली के लिए शुरुआती किराया 3699 रुपये निर्धारित किया गया है। पहली उड़न से पहले हुबली के लिए सारी टिकटें बुक की चुकी थी।
क्या होगी हिण्डन की समय सारणी
शुरुआती दिनों में हुबली के लिए हिण्डन से विमान शाम 4:10 पर रवाना होगा और शाम 6:50 पर हुबली पहुंचेगा, वहीं शनिवार को हुबली से विमान सुबह 11:50 पर रवाना होगा और दोपहर 2:30 पर हिण्डन पर लैंड करेगा और इसके बाद दोपहर 3 बजे विमान हिण्डन एयरपोर्ट से टेकऑफ करेगा और 5: 40 पर हुबली में लैंड करेगा।