बॉलीवुड लगातार अपना स्तर गिराता जा रहा है | टीआरपी और सनसनीखेज में आने के लिए वो अब सानतन धर्म का मजाक बनाने से भी बाज नहीं आ रहा | और अगर इसमें सच्चाई नहीं है तो हर बार सनातन धर्म के देवी देवताओ को ,अपनी मूवी और वेब सीरीज में उनकी एक असम्मानजनक छवि क्यों प्रस्तुत कर रहा है |
अयोध्या के संत महंत राजू दास ने गुस्सा जताते हुए बोला है की, आखिर क्यों ? वेब सीरीज में हिन्दू देवी देवताओ का ही क्यों मजाक बनाया जाता है |ज्यादा दिन पहले की बात न करते हुए हम अभी कुछ महीने पहले की बात कर रहे है अक्षय कुमार की मूवी भी खूब चर्चा में इसलिए आयी, क्यों की उन्होंने अपनी फिल्म का नाम लक्ष्मी बम रखा था| विवादों में आने के बाद फिल्म के नाम को बदल दिया गया |
कपिल मिश्रा ,नरेंद्र कुमार चावला , तमाम लोगो द्वारा बैन करने की उठायी गयी मांग |
आश्रम वेब सीरीज में भी इसी तरह की बातें सामने आयी | जिसमे साधु संतो को बेहद ही गलत तरीके से पेश किया गया था | तो अब 15 जनवरी को रिलीज हुई सैफ अली खान की मूवी पूरी तरह से विवादों में घिरी हुयी है| तमाम लोग इसके बहिष्कार और बैन की मांग उठा रहे है | कपिल मिश्रा ,नरेंद्र कुमार चावला , सांसद योगी बालकनाथ समेत कई दिग्गज लोगो ने वेब सीरीज को बैन करने की मांग उठायी है | इसके साथ ही आम जनता में भी काफी आक्रोश है| और लखनऊ में एफआईआर तक दर्ज कराई गयी है|
आखिर विवादों का कारण क्या रहा है |
दरसल वेब सीरीज का एक का वीडियो वाइरल हुआ | जिसमे सीरीज के पहले एपिसोड में ‘जीशान अय्यूब’ भगवान शिव के वेश में नजर आ रहे हैं| और शिव का मजाक बनांते हुए नजर आ रहे रहे | साथ ही साथ शिव के रूप में ही गालिया देते हुए भी नजर आये | अब इस बात को लेकर फैन्स में नाराजगी है. हिंदू संगठन इससे खासा नाराज हैं. सोशल मीडिया पर लोग ‘तांडव’ सीरीज को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. साथ ही ‘तांडव’मेकर्स से माफी मांगने के लिए कहा जा रहा है