जहाँ एक ओर पूरी दुनियाँ एक बार फिर कोरोना वॉयरस की चपेट में आ चूका है, लोग डरे और सहमे हुए हैं, लोग घरों से निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं वहीं दूसरी ओर भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना और सिंगर गुरु रंधावा जैसी हस्तियाँ, सरकार द्वारा बनाई गई कोरोना से बचाव की गाइड लाइंस का उल्लंघन कर रहीं हैं ! आपको बता दें कि मुंबई में लागू नाइट कर्फ्यू के बावजूद दोनों सेलेब्रिटी कुल 34 लोगों के साथ मुंबई एयरपोर्ट के पास मौजूद ड्रैगन फ्लाई क्लब में पार्टी कर रहे थे ! पुलिस ने यहां रेड की और इन्हें गिरफ्तार कर लिया
हालांकि बाद में आरोपियों को पुलिस ने बेल पर रिहा कर दिया है!
मुंबई पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सुरेश रैना और अन्य 33 आरोपियों के खिलाफ धारा 188 व धारा 269, आईपीसी और NMDA के प्रावधानों के तहत धारा 34 में मामला दर्ज किया गया है!