एक पिता जो अपने बच्ची के लिए सारी दुनिया से लड़ सकता है | उसे सारी दुनिया की तकलीफो से बाहर निकाल सकता है | लेकिन जब वही पिता अपनी पुत्री के लिए काल बन जाये तो किसी के भी होश उड़ जायेंगे |
अमेरिका में भारतीय मूल के एक व्यक्ति ने अपनी 14 साल की बेटी और सास की गोली मार कर हत्या करने के बाद खुद को कथित तौर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि अल्बानी से 19 किलोमीटर दक्षिण में शोडैक कस्बे में अपने घर में भूपिंदर सिंह ने अपनी बेटी जसलीन कौर और सास
मंजीत कौर को गोली मार दी।
न्यूयॉर्क पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जसलीन कौर और मंजीत कौर दोनों की मौत गोली लगने के कारण हुई है और दोनों को बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे घरेलू हिंसा के दौरान गोली लगी। एक अन्य महिला रसपाल कौर को हाथ में गोली लगी है, लेकिन वह बच निकलने में सफल रही।
पुलिस ने बताया कि रसपाल कौर का अल्बानी मेडिकल सेंटर में इलाज चल रहा था |