Mumbai: जहाँ एक ओर महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के साथ गठबंधन करके सरकार बनाने जा रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ शिवसेना के विधायक अब्दुल सत्तर का एक विवादित बयान वायरल हो रहा हैं। इस विवादित बयान में विधायक को ये बोलते हुए सुना जा रह हैं कि अगर कोई भी शिवसेना के विधायक तोड़ने की कोशिश करेगा तो उसका सिर फोड़ दिया जायेगा और टाँगे भी तोड़ दी जाएँगी लेकिन शिवसेना उसके लिए इलाज का इंतजाम भी करेगी और एम्बुलेंस भी तैयार रखेगी।
कौन हैं ये विधायक ?
आपको बता दें की अब्दुल सत्तर महाराष्ट्र की सिल्लोड विधानसभा सीट से विधायक है साथ ही साथ ये मंत्री भी रह चुके हैं। अभी हाल हीं में हुए विधानसभा चुनावों से पहले इन्होंने कांग्रेस का दामन छोड़ कर शिवसेना का हाथ पकड़ा थाऔर शिवसेना के टिकट से ही चुनाव लड़ा था।
जल्द बनेगी महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की सरकार
पिछले चाँद दिनों से महाराष्ट्र में चल रही सियासी उठापटक अब थमने की कगार पर हैं जल्द ही महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की सरकार का गठन होने वाला हैं। सूबे में सरकार बनाने को लेकरके कांग्रेस और शिवसेना के बीच में सहमति बन चुकी हैं अब बहुत जल्द ही दोनों पार्टियां महाराष्ट्र में सरकार गठन पर चर्चा करेंगे। सूत्रों के मुताबिक शिवसेना से बैकचैनल के थ्रू बातचीत हो चुकी है और शुक्रवार को सरकार गठन के फैसले का एलान किया जा सकते हैं।