अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र शरजील उस्मानी के विवादित बयान को लेकर महाराष्ट्र की सियासत काफी भड़की हुई है | . बीजेपी ने शरजील की गिरफ्तारी की मांग तेज करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर दबाव बढ़ाना शुरू कर दिया है. बीजेपी उत्तर भारतीय मोर्चा के अध्यक्ष संजय पांडे ने बयान जारी कर कहा है कि हिंदुओं को लेकर विवादित टिप्पणी करने वाले शरजील को अगर महाराष्ट्र सरकार गिरफ्तार नहीं करती तो सीएम आवास के बाहर बैठकर आंदोलन करेंगे.
बता दें कि पुणे में 2 साल पहले हुई यलगार परिषद में विवाद हुआ हो गया था.
जिसके बाद पुणे पुलिस ने इस कार्यक्रम पर रोक लगा दी थी. लेकिन इस बार रिटायर्ड जस्टिस बीजी कोलसे पाटिल ने फिर एक बार पुणे में यलगार परिषद के आयोजन को लेकर पुणे पुलिस से इजाजत मांगी. लेकिन 30 दिसंबर की जगह 30 जनवरी को आयोजन करने की इजाजत दे दी गई. इस प्रोग्राम में कई बुद्धिजीवियों को अपने विचार रखने के लिए आमंत्रित किया गया था. इसमें मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान हुई मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर भी कई वक्ताओं ने अपनी बातें रखीं. इसी दौरान शरजील उस्मानी ने लिंचिंग का उदाहरण देते हुए हिंदू समाज की बदलती मानसिकता पर टिप्पणी की जिस पर बवाल हो गया. कई लोगों ने इसे आपत्तिजनक बयान करार दिया है.