काफी दिन से WhatsApp यूजर्स ऐप की प्राइवेसी को लेके सवाल उठा रहे थे | जिसके बाद व्हाट्सएप्प ने चुप्पी तोड़ते हुए ऐप की प्राइवेसी के बारे में बाते साँझा की | पिछले हफ्ते भर से खबर आ रही है कि WhatsApp आपकी निजी जानकारियों को लेकर Facebook और Instagram के साथ शेयर करेगा. अब इस बात पर WhatsApp ने सफाई दी है | तो ऐसी कौन कौन प्राइवेसी होगी जिसको WhatsAppशेयर नहीं करेगा
1 सबसे पहले WhatsApp ने जारी बयान में कहा है कि ऐप यूजर्स के प्राइवेट मैसेज का डेटा नहीं लेगी.
2 मैसेजिंग ऐप ने यूजर्स को बताया है कि किसी भी यूजर के कॉल्स या मैसेज का Logs अपने पास नहीं रखती. यानी इस पर निगरानी नहीं होगी.
3 कहा जा रहा था कि WhatsApp हर यूजर के लोकेशन का डेटा लेकर Facebook से शेयर करेगी. लेकिन अब कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि
4 WhatsApp यूजर्स के किसी लोकेशन का डेटा फेसबुक से साथ शेयर नहीं किया जाएगा.
5 WhatsApp ने ये साफ किया की आपके Contact list को किसी के साथ शेयर नहीं किया जाएगा
6 कंपनी ने सफाई दी है कि WhatsApp में मौजूदा Groups के चैट्स और जानकारियां प्राइवेट ही रहेंगे. कंपनी निजी ग्रुप्स की जानकारी किसी के साथ साझा नहीं करेगी.