लखनऊ : महिला ने विधानभवन के सामने की आत्मदाह की कोशिश,सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ाई गयी।
लखनऊ में एक बार फिर विधान भवन के गेट नंबर 5 के सामने एक महिला ने आत्मदाह करने की कोशिश की। इसके लिए वह करीब दो लीटर ज्वलनशील पदार्थ अपने साथ लेकर पहुंची थी. जैसे ही विधान भवन के गेट नंबर 5 के पास उसने आत्मदाह की कोशिश की वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया।इसे देखते हुए विधान भवन के सामने सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है।
महिला सुल्तानपुर के भवानीपुर की रहने वाली है। उसने बताया कि जिले में उसकी दिक्कतों को नहीं सुना जा रहा है इसलिए हताश होकर उसने ये निर्णय लिया।
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब विधानभवन के सामने आत्मदाह का प्रयास किया गया। इसके पहले भी कई बार इस तरह की कोशिशें होती रही हैं।