दुबग्गा में आईआईएम रोड छदोईया चौराहे के पास झोपड़पट्टी में गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से भीषण आग लग गई।जिससे की वहां मौजूद दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को ट्रॉमा सेंटर भेजवाया।
पुलिस के अनुसार, झोपड़पट्टी का मालिक आनंद कुमार है जो मूल रूप से सिद्धार्थ नगर का निवासी है और दुबग्गा के आईआईएम रोड किनारे सर्विस लेन पर अवैध तरीके से झोपड़ पट्टी डालकर कबाड़ खरीदने का काम करता है। आनंद ने बताया कि वे बुधवार शाम करीब पांच बजे खाना बनाने के लिए गैस सिलेंडर में गैस डलवाकर चूल्हे में पाइप लगा रहे थे। तभी दुकान पर एक व्यक्ति कुछ सामान बेचने आया था और वह बीड़ी पीने लगा। इससे सिलेंडर में आग लग गई जिससे सिलेंडर फट गया। आनंद के अनुसार, वहां मौजूद उसका भाई रामकुमार (30) गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ में दुकान पर काम करने वाला रामपाल निवासी संडीला भी जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को ट्रॉमा सेंटर भेजवाया। वहीं करीब आधा घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।
सारा सामान हुआ राख में तब्दील |
आनंद कुमार ने बताया कि आग में जीन की पाइप 30 क्विंटल, कचड़ा प्लास्टिक 15 क्विंटल, खाने पीने का सामान, तख्त, चारपाई , कपड़े, साइकिल समेत अन्य सामान करीब पांच लाख कीमत का जलकर राख हो गया। इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह गौड़ ने बताया कि फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया था और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।