जंहा भाजपा परमबीर की चिट्ठी मिलने के बाद से ही लगातार शिवसेना पर निशाना साध रही है। तो वही अब शरद पवार पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा की शारद पवार ने देश के गृह मंत्री पर जो आरोप लगाए है वो बेहद ही निंदनीय है। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि 15-27 फरवरी अनिल देशमुख क्वारंटीन में नहीं थे, बल्कि वो अधिकारियों और बाकी लोगों से मुलाकात कर रहे थे। शायद एनसीपी ने उनको ठीक जानकारी नहीं दी है तो उनका बचाव करना कई सवाल खड़ा करता है। उन्होंने कहा कि मेरे मुख्यमंत्री रहने पर ऐसी खबरें सामने आई थीं और हमारी सरकार ने इसका सख्ती से निपटारा किया था।
राज्य में ट्रांसफर-पोस्टिंग चल रहा है।
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि एंटीलिया मामले में कई बातें सामने आई हैं, जो हैरान कर देने वाली हैं। देवेंद्र फडणवीस ने दावा करते हुए कहा कि पुलिस के रिकॉर्ड के मुताबिक, अनिल देशमुख 17 फरवरी को सहयाद्री गेस्ट हाउस में थे और 24 फरवरी को वो अपने घर से मंत्रालय पहुंचे थे।इसके अलावा देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राज्य में ट्रांसफर-पोस्टिंग का एक रैकेट चल रहा है।