उत्तर प्रदेश में एक जूता व्यापारी पर दिन दहाड़ते कुछ बंदमाशो ने रंगदारी ना देने पर हमला कर दिया। जंहा व्यापारी अपनी जान बचाने के लिए बदमशो के सामने गिड़गिड़ाता रहा किन्तु बेरहम बदमाश लगातार व्यापारी पर हॉकी हुए डंडो से प्रहार करते रहे। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले के दादरी में जीटी रोड से सटे बाजार की है। जहाँ बदमाशों ने पहले हमला किया उसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। यह घटना दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। मारपीट का वीडियो भी वायरल हो रहा है। पुलिस ने चार आरोपियों गांव बढ़पुरा निवासी अजय कुमार, टीटू, रकम सिंह और सोनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित के अनुसार आरोपी काफी समय से रंगदारी की मांग कर रहे हैं।
इससे पहले भी हमलावर ले चुके है रंगदारी।
दरअसल सोनू दादरी में जीटी रोड के पास बाजार में जूतों की दुकान चलाते हैं। शुक्रवार को अतुल अपनी दुकान पर बैठे थे, तभी छह युवक वहां पहुंचे और रुपये सहित पांच सौ गज के प्लॉट की मांग पूरी नहीं होने की बात कहते हुए हॉकी और डंडों से पीटने लगे। जान बचाने के लिए भागने का प्रयास कर रहे व्यापारी को चारों ओर से घेरकर पीटते रहे। इस दौरान पीड़ित सड़क पर गिर गया और जान बचाने के लिए गिड़गिड़ाता रहा। इसके बाद हमलावर रंगदारी की मांग पूरी नहीं करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। सूचना पाकर पुलिस, बाजार में पहुंची तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। इससे पहले भी अतुल कुमार ने बताया की हमलावर मरने की धमकी देके रंगदारी ले चुके है। वहीं एसीपी नितिन कुमार का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।