उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक चौकाने वाली घटना सामने आयी. जिसमे अश्लील हरकत करने पर एक महिला को जेल भेज दिया गया। एसीजेएम कोर्ट ने अश्लील हरकतें करने की महिला अभियुक्त को दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई है। दोषी पाई गई महिला को दो दिन के कारावास और पांच हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई है।
जिले में पहली बार किसी महिला को एसीजेएम-प्रथम कोर्ट द्वारा अश्लील हरकतें करने पर सजा सुनाई गई है। मामला नई मंडी कोतवाली क्षेत्र का है।
सिपाही ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट।
दरअसल, शहर के जानसठ रोड स्थित गांव सहावली स्थित नाले की पटरी मार्ग पर 25 सितंबर 2016 को तीन महिलाएं व दो पुरुष सार्वजनिक रूप से आपस में अश्लील हरकतें कर रहे थे।
गश्त कर रहे एसआई बालेंद्र सिंह वहां पहुंचे और आरोपियों की हरकतें देख उनके खिलाफ अश्लील हरकतें करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया। मुकदमे की सुनवाई एसीजेएम-प्रथम कोर्ट में न्यायाधीश प्रशांत कुमार सिंह के समक्ष हुई।