सरकार द्वारा तेल की कीमतों में उछाल करने से लोग इसका विरोध प्रदर्शन कर रहे है। वही विपक्ष पार्टी के कांग्रेस के नेताओ ने केंद्र सरकार के इस फैसले का विरोध करने के लिए नया तरीका अपनाया है। जिसमे एक नाम रॉबर्ड वाड्रा का भी जुड़ा है। वाड्रा ने केंद्र सरकार के फैसले का विरोध सड़को पर उतर कर साईकिल चला कर किया। खान मार्किट से लेके अपने कार्यालय ऑफिस तक वाड्रा साईकिल चला कर गए, और सरकार का विरोध किया।
साथ ही वाड्रा ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा की आपको अपनी एसी की कार से बहार आना चाहिए और।,आम जनता की परेशानियों को समझना चाहिए। जिसका वो सामना कर रहे है। वाड्रा ने आगे कहा शायद बाद प्रधानमंत्री मोदी तेल की कीमतों को शायद घटा देंगे। वाड्रा यही नहीं रुके उन्होंने आगे बोलते हुए कहा की मोदी जी हमेशा पिछली सरकारों को दोषी ठहरा कर आगे बढ़ जाते है।
यही नहीं मध्यप्रदेश में भी कई कांग्रेसी नेताओं ने विधानसभा तक साइकिल से सवारी की और बढ़ती कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेता पीसी शर्मा, जीतू पटवारी और कुणाल चौधरी ने साइकिल की सवारी की और विधानसभा तक साइकिल पर सवार होकर गए।पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के मद्देनजर कांग्रेस नेताओं ने साइकिल पर सवारी करने का फैसला किया और केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। बता दें कि पिछले दो दिनों से तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है लेकिन इसके बाद भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने आम जनता को परेशान कर दिया है।