सिद्ध भजन गायक नरेंद्र चंचल का 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह बीते 3 महीने से बीमार चल रहे थे। इलाज के दौरान दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। इस दुखद खबर पर सोशल मीडिया पर उनके फैंस शोक जता रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बॉलीवुड सितारों ने भी नरेंद्र चंचल को श्रद्धांजलि दी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा, लोकप्रिय भजन गायक नरेंद्र चंचल जी के निधन के समाचार से अत्यंत दुख हुआ है। उन्होंने भजन गायन की दुनिया में अपनी ओजपूर्ण आवाज से विशिष्ट पहचान बनाई। शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम् शांति!
अरुण गोविल ने लिखा, माता जागरण के जरिए देश और दुनिया में घर घर तक पहुंचकर लोगों के दिलों में खास स्थान बनाने वाले महान भजन गायक श्री नरेंद्र चंचल जी के निधन की दुखद खबर से मन व्यथित है, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें, और परिजनों को दुःख सहन करने की शक्ति दें। ॐ शान्ति