लम्बे समय से बिहार मे विधान सभा चुनाव मे उम्मीदवारों के बिच जंग जारी थी, आज चुनाव अपने अंतिम चरण मे आ चूका है, वोटिंग के आज आखिरी दौर मे 15 जिलों की 78 विधान सभा की सीटों पर वोटिंग है, वही चुनाव को अपने नाम करने के लिए सभी उम्मीदवारों ने सारे दाव खेले तो वही उम्मीदवार मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने इमोशनली दाव का खेल खलते हुये कहा की, ये चुनाव उनका आखरी चुनाव होगा |
बिहार विधान सभा चुनाव के आखरी चरण के मतदान पर 1204 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे है, वही दूसरी प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा जनता से वोट के दौरान सोशल डिस्टेंशिंग बनाये रखने की अपील की, साथ जनता से मास्क और SENETIZER यूज़ करते रहने का आग्रह किया साथ ही साथ जनता से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की बात कही |
आखिरी चरण के चुनाव मे महागठबंधन के कई नेताओ का मान सम्मान दाव पर लगा हुआ है, इसी के साथ ही सिमरी बख्तियारपुर मधेपुर सीट पर भी चुनाव होना है, बताते चले की बख्तियारपुर से विकाशील इंसान पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी , तथा मधेपुर से जान अधिकार पार्टी के अध्यछ पप्पू यादव चुनाव लड़ रहे, इसके साथ ही देश के गृह मंत्री अमित शाह जनता से ज्यादा से ज्यादा वोट करने को कहा |