बिग बॉस का सीजन हर बार ही नए रिकॉर्ड बनाता है जहा पर घरवाले कभी सुर्खियों आने के लिए सारी हदें पार कर जाते है | कुछ ऐसा ही हमको इस हफ्ते देखने को मिला है |
बिग बॉस 14 के इस सीजन में सभी हदें पार होती हुई नजर आ रही हैं। घर के सदस्य एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश कर रहे हैं और मर्यादा की सीमा पार करने से भी पीछे नहीं हट रहे। ताजा एपिसोड में देवोलीना ने अर्शी खान को खूब खरी खोटी सुनाया और अनियंत्रित होकर गाली गलौज पर उतर आईं। इतना ही नहीं, उन्होंने अर्शी को मिडिल फिंगर दिखाते हुए भद्दे इशारे भी किए और थप्पड़ मारने की कोशिश की।
यह लड़ाई देख बाकी घर वाले हैरान रह गए। हालांकि अली गोनी और राहुल वैद्य ने बहुत समझाने की कोशिश की और बाकी सदस्य भी बीच बचाव करने आए। लेकिन तब तक स्थिति आगे निकल गई थी। इसका असर आने वाले एपिसोड में वीकेंड पर देखा जा सकता है। यह मुद्दा होस्ट सलमान खान के सामने भी उठाया जा सकता
इस झगड़े की शुरुआत किचन से हुई थी। जब देवोलीना ने अर्शी को झूठा बताया और कहा कि ये घर वालों के बीच आग लगाती है तब मामले ने तूल पकड़ लिया। दरअसल अर्शी ने राखी से जाकर कह दिया था कि अली और राहुल का कहना है कि इस वीकेंड राखी बेघर हो जाएंगी। राखी के पूछने पर दोनों ने इनकार कर दिया, जिसके बाद अर्शी को झूठा करार दिया गया और कहा गया कि ये घर वालों के बीच गलतफहमी पैदा करती हैं।
ये किसी एक सदस्य का मामला नहीं है, बल्कि यहां सभी कंटेस्टेंट रोज एक दूसरे लड़ते झगड़ते नजर आते हैं। हद तो ये है कि शो के होस्ट सलमान खान के कई बार चेतावनी देने पर भी बाज नहीं आते। वीकेंड की बात करें तो हाल ही में विकास गुप्ता और निक्की तंबोली को चेतावनी दी गई थी। विकास तो शो से बाहर हो गए। वहीं निक्की को कहा गया कि वह अपनी भाषा पर काम करें। वे सभी सदस्यों से तू तड़ाम की भाषा में बात करती नजर आती हैं।