बिग बॉस 14 अब फिनाले के बेहद करीब है। ऐसे में सलमान खान का यह शो आए दिन सुर्खियों में है। बीते दिनों राहुल वैद्य और निक्की तंबोली के बीच जमकर लड़ाई देखने को मिली। इस दौरान निक्की ने राहुल की गर्लफ्रेंड दिशा परमार पर निशाना साधा। जिसके बाद राहुल वैद्य ने निक्की को धमकी दी कि वो उनसे बात करें, दिशा परमार को बीच में ना लेकर आएं।
दरअसल, लड़ाई के दौरान निक्की ने राहुल से कहा है कि वो अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार की इज्जत नहीं करते हैं। कलर्स के इस शो में बार-बार अपने नाम को घसीटे जाने पर तो अब दिशा परमार ने अपना रिएक्शन दे दिया है।
इसके बाद एक यूजर के ट्वीट पर लिखा, ‘शो में जितनी बार भी दिशा का नाम लिया जा रहा है, उतनी ही बार उन्हें अब बिग बॉस के मेकर्स ने चार्ज भी करना चाहिए। अब वो ऑफिशियली इस शो की कंटेस्टेंट बन चुकी हैं। इसके बाद दिशा ने इसे री-ट्वीट करते हुए कलर्स चैनल को टैग कर दिया।
बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट राहुल वैद्य ने नेशनल टेलिविज़न पर अपनी खास दोस्त और अभिनेत्री दिशा परमार को शादी के लिए प्रपोज किया। तभी से दिशा परमार भी लाइम लाइट में आ गई हैं।