देश में कोरोना महामारी की वजह से अर्थव्यवस्था बिलकुल धवस्त हो चुकी हैं, आम जनता पूरी तरह से बेरोजगारी और महगाई से परेशान हैं | तो इसी बीच एक राहत की खबर आ रही हैं की, PM मोदी द्वारा दीपावली से पहले राहत पैकेज का ऐलान किया जायेगा, फ़िलहाल इसके लिए देश की वित्त मंत्री सीतारमण प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है ,तो वही देश की अर्थव्यवस्था को सही करने तथा रोजगार के लिए सरकार 1. 5 लाख करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान कर सकती है |
क्या हैं सरकार का मकसद ?
बताया ये जा रहा हैं की सरकार इस राहत पैकेज का इस्तेमाल कोरोना की वजह से डाउन हुए सेक्टर्स पर लगा कर रोजगार का निर्माण करना चाहती हैं खबर ये हैं की सरकार इस पैकेज का इस्तेमाल रोजगारो में बृद्धि तथा ,उन फैक्ट्रियो और सेक्टर्स पर लगाना चाहती है ,जो महामारी के दौरान बिल्कुल कमजोर पड़ गयी हैं | राहत पैकेज के तौर पर नए कर्मचारियों को 10 % हिस्सा सरकार सब्सिडी के तौर पर देने का ऐलान कर सकती हैं| साथ ही साथ अलग अलग सेक्टरों में राहत पैकेज का अलग अलग इस्तेमाल किया जायेगा