दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुये दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने, दिल्ली के बाजारों को बंद करने की केंद्र से अपील की थी |
तो वही केजरीवाल द्वारा दिल्ली के व्यपारियो से ऑनलाइन वीडियो कॉल के जरिये बातचीत की| जिसके दौरान मुख्यमंत्री ने कहा की हम दिल्ली के किसी भी
बाजार को बंद नहीं करना चाहते | तो वही दिल्ली के व्यापारियों ने उन्हें कोरोना से लड़ने के लिए हर सम्भव मदद करने का वादा किया|
मुख्यमंत्री ने एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से अपील की , वे बाजार में सावधानी बरतते हुए काम करे | अगर कोई बिना मास्क के बाजार में मिले तो वे खुद उसको मास्क दे| इसके साथ साथ उन्होंने सभी राजनैतिक दलों से भी अपील की ,वे अपने वालेंटियर्स से सड़को पर निशुक्ल मास्क बाटे जिससे कोरोना से लड़ा जा सके| उन्होंने आम जनता पार्टी के नेता, विधायकों से भी अपील की वे जनता को निशुल्क मास्क वितरित करवाए|
व्यापारी सगठनो से बातचीत के बाद मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया की, आज मैंने मार्केट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से बात की | तथा उनकी परेशानी दूर करते हुए कहा की हमारी मंशा दिल्ली के किसी बाजार को बंद करने की नहीं हैं| एसोसिएशन इस बात का ध्यान दे की बाजार में कोई भी बिना मास्क के न घूमे | और अगर मिले तो उसको वो निशुक्ल मास्क दे\ इसके साथ ही सभी दुकानदार अपनी दुकानों पर हैंड सेनिटिज़ेर जरूर रखे |
कोरोना को लेके और होगी सतर्कता |
वही मुख्यमंत्री ने कहा की कोरोना को लेके सरकार काफी गंभीर है | अस्पतालों में जल्द ही अधिक बेड एवं अधिक दवाये उपलब्ध कराई जाएगी| आने वाले दिनों में अस्पतालों में 663 आईसीयू बेड उपलब्ध होंगे जिससे लोगो को आसानी से इलाज मिल पायेगा |