ऐसा पहली बार नहीं हुआ हैं की ठंडी आते ही, दिल्ली में वायु अपनी प्रदूषण चरम सिमा पर पहुंच जाता है| तो वही इस बार भी दिल्ली वासी वायु प्रदुषण से परेशान है| क्यों की प्रदूषण की वजह है ज्यादा उम्र के बुजुर्गो, तथा बच्चो में साँस सम्बंधित समस्याएं देखने को मिल रही है| तो वही जो लोग अस्थमा जैसी बीमारी के मरीज हैं ,उनको ज्यादा दिक्क्त आने पर इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट करना पढ़ सकता हैं |
आखिर क्या हैं समाधान ?
जहा दिल्ली में प्रदूषण कम होना चाहिए तो ये और ही बढ़ता जा रहा है | शुरू में ही लोगो ने प्रदूषण से बचने के लिए मास्क और एयर प्यूरीफायर का इतेमाल करना शुरू कर दिया था| जिसकी वजह से एयर प्यूरीफायर कंपनी को काफी फ़ायदा भी मिला, बाजार में एयर प्यूरीफायर यू तो अभी तक मध्यम वर्गी परिवार में जगह बन पाए हैं| अहम् मुद्दा ये है की प्यूरीफायर ही प्रदूषण का समाधान नहीं हैं, क्यों की आप हर वक्त और हर जगह इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं| बाहर निकलने पर आपको प्रदूषण का सामना करना ही होगा| गौरतलब बात ये है की सरकार द्वारा द्वारा इतना करने पर भी, दिल्ली में प्रदूषण लगातार बढ़ता ही जा रहा हैं |