कंगना रनौत हमेशा ही अपने बयानों के द्वारा विवादों में फसी रहती है| जनता के सामने अपने बेबाक बात करने को लेके वो अक्सर ही सुर्खियों में छायी रहती है |हाल ही में कंगना ने एक नया एक नया विवाद खड़ा कर दिया है | जो की फिलहाल रुकता नहीं दिख रहा है | दरसल हाल ही में बॉलीवुड की अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर ने का नयी प्रॉपर्टी ली | जीसकी खबरे आते ही कंगना ने ट्वीट कर उनको शुभकामनये दी | साथ ही साथ ये भी बोल दिया की , मुझे ख़ुशी है की अपने पैसो से प्रॉपर्टी खरीद ही ली | कंगना ने आगे लिखा की मैंने सुना है अपने अपना धर्म भी परिवर्तन करा लिया है उसके बावजूद भी आप गणपति बाप्पा की जयकारे लगा रखी मुझे ये भी देखकर अच्छा लगा | कंगना के इस ट्वीट पर उर्मिला ने एक इंटरव्यू में कहा कि ‘मेरे धर्म के बारे में उसे चिंता करने की जरूरत नहीं है। पूरे मामले का तुष्टीकरण करके और जानबूझकर मेरे धर्म जैसे बेमतलब मुद्दों को उठाकर लोगों को भटकाया जा रहा है। उसने मेरी बात को सही बात कर दिया कि असल मुद्दों पर बोलने के लिए उसके पास हिम्मत नहीं है। उसने मेरे निजी जीवन, मेरे पति का नाम मेरी शादी और मेरे ससुराल वालों को बदनाम करने की कोशिश की है लेकिन इससे मेरा मनोबल नहीं गिरेगा।‘