5 जनवरी को अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हुई सैफ अली खान की तांडव पर जमकर बवाल मचा है | देश के कोने कोने से इसको बैन करने को लेके मांगे उठ रही है | तो वही लखनऊ के हजरतगंज में वेब सीरीज के खिलाफ एफआइआर तक दर्ज करा दी गयी है | जिसके बाद अब पुलिस ने अपना सख्त रूख अपना लिया है | तांडव वेब सीरीज में सांप्रदायिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और कई अन्य अशोभनीय बातों की वजह से ये करवाई की जा रही है | सोमवार को ही लखनऊ से एक टीम करवाई के मुंबई रवाना करा दी गयी |
यह टीम मंगलवार को आरोपी डायरेक्टर अली अब्बास जफर, निर्देशक हिमांशु कृष्ण मेहरा, लेखक गौरव सोलंकी और अमेजन प्राइम के ओरिजनल कन्टेंट इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित से पूछताछ करेगी।
कैसे शुरुआत हुई |
कई बड़े अफसरों ने इस वेब सीरीज को देखा। फिर तय हुआ कि इस मामले में एफआईआर दर्ज करायी जाए। इसके बाद ही रविवार को इंस्पेक्टर अमरनाथ यादव ने हजरतगंज कोतवाली में एफआईआर दर्ज करायी थी। रविवार रात को बड़े अफसरों ने तय किया कि इस मामले में सख्त कार्रवाई होनी है। इस पर ही सोमवार को इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम सड़क मार्ग से मुंबई के लिए रवाना कर दी गई। यह टीम मंगलवार को इन लोगों से पूछताछ करेगी।
कहा कहा है आपत्तिजनक दृश्य|
- देवी देवताओ के वेश दिखाया गया साथ ही देवताओ के वेश में ही गालिया देते दिखे |
- जातिगत विद्वेष फैलाने वाले संवाद हैं। ऐसे ही कई संवाद एपीसोड में हैं।
- प्रधानमंत्री जैसे गरिमामय पद को निभाने वाले व्यक्ति का चित्रण अत्यंत अशोभनीय ढंग से किया गया है।
- वेब सीरीज में जातियों को छोटा-बड़ा दिखाकर साम्प्रदायिक भावना भड़काने का प्रयास किया गया।
- महिलाओं का अपमान करने वाले कई दृश्य हैं।