अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर मुसीबते एक के बाद एक गिरती ही जा रही है | जहा ट्रम्प पर अमेरिका में हिंसा भड़काने का आरोप लगाकर महाभियोग चलाया जा रहा है | तो वही दूसरी ओर सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म ने ट्रम्प का अकाउंट बैन कर दिया है | जिसमे ट्विटर भी शामिल है | ट्वीटर ने ट्रम्प का अकाउंट स्थायी रूप से बंद कर दिया है | जिसपर पहली बार ट्वीटर के पहली बार ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने इस विवादास्पद कदम पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। जैक डोर्सी ने कहा कि उन्हें इस कार्रवाई पर गर्व नहीं है, लेकिन यह ट्विटर के लिए सही निर्णय था।ट्विटर के फैसले के पक्ष में जैक डोर्सी ने लिखा, स्पष्ट चेतावनी के बाद ही यह कार्रवाई की गई है। ट्विटर ने यह निर्णय सुरक्षा के लिहाज से बहुत सोच-समझ कर लिया है। लेकिन अब जब टेक कंपनी की कार्रवाई ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर बहस छेड़ दी है, तो उन्होंने इसपर जवाब दिया है।