पंजाब के संगरूर मार्ग पर एक कार में 5 लोग सवार होकर जा रहे थे ,रास्ते में ट्रक से टक्कर लगने पर कार में आग लग गयी | जिससे कार सवार लोगो को निकलने का मौका ही नहीं मिला, और वो कार के अंदर ही आग की वजह से ज़िंदा ही मर गए |
संगरूर के वरिष्ठ अधिकारी का कहना हैं की, कार में सवार लोग दीरबा में शादी में शामिल होने के बाद मोगा को लौट रहे थे | वही ट्रक से टकराने की वजह से यह एक्सीडेंट हुआ | तथा एसएसपी ने बताया की कार ट्रक के डीजल टैंक से टकरा गयी ,तथा जिससे कार के अंदर डीजल पूरा फ़ैल जाने की वजह से कार के अंदर आग लगनी शुरू हो गयी, अंदर बैठे लोग निकल न पाए तथा आग की चपटो की वजह से अंदर ही उनकी मृत्यु हो गयी | मरने वालो में से एक डॉक्टर भी शामिल तथा वही ट्रक का ड्राइवर अभी भी फरार हैं| एसएसपी ने बताया की लाशो को निकालने के लिए उनको कार को काटना पड़ा| तथा वही मरने वालो की पहचान हो चुकी है, इसके बाद लाशो को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया हैं |