जहा एक तरफ लोग कोरोना का टिका आने के बाद खुश नजर आ रहे थे | तो दूसरी तरफ अभी भी कोरोना का कहर जारी है | स्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना के 18,088 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले 1,03,74,932 पहुंच गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना की वजह से 264 मरीजों की मौत हो गई। इसी के साथ देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1,50,114 हो गई हैं।
तो वही दूसरी तरफ कोरोना के कहर की वजह से जर्मनी में लॉकडाउन| 10 जनवरी तक बढ़ाया गे इसके साथ ही ब्रिटेन में भी फिर से लॉकडाउन| लगाने की घोषणा हो हई है |
जल्द शुरू हो सकती है टीकाकरण की प्रकिया |
कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में अब टीकाकरण का कार्य शुरू हो जाएगा। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि अगले दस दिनों में कोरोना का टीका लगना शुरू हो जाएगा। लेकिन वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं, कि ये वैक्सीन कैसे लगेगी, इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाएगा, ऐसे में इनके सवाल ढूंढना बेहद जरूरी हो जाता है।
बता दें कि टीकाकरण को सुचारू रूप से कराने, दुरुपयोग से बचने और पूरा डाटा एक जगह सुरक्षित करने के लिए सरकार कोविन एप तैयार कर रही है। इसमें आधार सत्यापन के साथ साथ कम से कम 12 भाषाओं में एसएमएस भेजकर टीकाकरण की पुष्टि होगी। कोविन एप डिजीलॉकर की तरह पूरी जानकारी को सुरक्षित भी रखेगा। हालांकि इसमें हेल्थवर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को रजिस्टर करने की जरूरत नहीं है।