भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव वैसे तो अक्सर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं लेकिन इस बार वो सुर्ख़ियों में बिग बॉस की वजह से हैं। खेसारी लाल यादव इन दिनों टीवी के मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस में नज़र का रहे है। आपको बता दें की खेसारी लाल यादव को बीच में वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिये शो में एंटर कराया गया हैं। इसी कड़ी में पिछले हफ्ते हुए नॉमिनेशन में आधे से ज्यादा घरवालों ने खेसारी लाल यादव और हिमांशी को ये कहकर एलिमिनेट किया की वो दोनों अभी तक सो रहे हैं और घर में एडजस्ट नहीं कर पा रहे हैं जिसके बाद बिग बॉस ने खेसारी और हिमांशी को अगले आदेश तक जागने की और बेडरूम की पहरेदारी करने का आदेश दिया हैं।
असीम ने की हिमांशी की जगह जागने की पेशकश
इस सजा के बाद बिग बॉस के घर के सदस्य आसिम रियाज़ ने हिमांशी की जगह जागने की पेशकश बिग बॉस के सामने की। आसिम ने बिग बॉस से कहां की,’ हिमांशी तबियत ठीक नहीं हैं और अगर वो रात भर जाग कर बैडरूम की पहरेदारी करेंगी तो उनकी तबियत और ज्यादा ख़राब हो सकती हैं इसलिए वो चाहते हैं की हिमांशी की जगह बिग बॉस उन्हें जागने दिया जाए’.