दिल्ली: स्वामी चिन्मयानंद(Swami Chinmayanand) केस में अब एक नया मोड़ आ गया हैं। शुक्रवार को हाई कोर्ट में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद(Swami Chinmayanand)पर लगे एलएलएम छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में सुनवाई हुई। हाई कोर्ट ने पीड़ित छात्रा की जमानत अर्जी पर सुनवाई टाल दी। कोर्ट ने ये सुनवाई इसलिए टाली क्यूंकि ये मुकदमा प्रॉपर कोर्ट में नहीं लगा था। इस मामले में अगली सुनवाई अब 2 दिसंबर को होगी लेकिन राज्य सरकार ने अभी तक कोर्ट में पीड़िता की जमानत याचिका पर जवाब दाखिल नहीं किया हैं।
स्वामी चिन्मयानन्द(Swami Chinmayanand) से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने के आरोप में जेल में बंद हैं पीड़िता
पीड़िता एलएलएम छात्रा स्वामी चिन्मयानंद(Swami Chinmayanand) को ब्लैकमेल करने और उनसे पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में जेल में बंद हैं। पीड़िता ने इसी मामले में जमानत के लिए हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी लेकिन कोर्ट ने इस अर्जी पर सुनवाई अगली तारीख तक के लिए ताल दी हैं।
बेहतर हलफनामा दाखिल करें SIT- कोर्ट
हाई कोर्ट में गुरूवार को SIT ने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद(Swami Chinmayanand)पर यौन उत्पीड़न मामले में हलफनामे सहित मामले की प्रोग्रेस रिपोर्ट दाखिल कर दी थी। लेकिन कोर्ट ने SIT से फिरसे अगली सुनवाई पर बेहतर हलफनामा दाखिल करने के लिए कहां हैं। साथ ही साथ हाई कोर्ट ने पीड़िता की शिकायत पर दिल्ली के लोधी रोड थाने में मुकदमा दर्ज न होने के मामले में भी जानकारी मांगी हैं।