26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत के हर एक नागरिक के लिए ये गर्व की बात होती है | कल 26 जनवरी का पर्व है, तो वही इस गणतंत्र दिवस के अवसर पर ऐसा क्या ख़ास होगा जो हमारी देश की वायु सेना के लिए गर्व की बात होगी
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर होने वाली परेड में भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के राफेल जेट पहली बार फ्लाइपास्ट करते हुए नजर आएंगे. राफेल जेट मंगलवार को वर्टिकल ‘चार्ली’ फॉरमेशन में उड़ान भरते हुए नजर आएंगे. राफेल जहां अपना डेब्यू करने जा रहा है तो इसे उड़ाने वाले पायलट इसे लेकर खासे उत्तसाहित हैं. राफेल के अलावा 41 और एयक्राफ्ट आसमान में नजर आएंगे. इसमें 21 हेलीकॉप्टर्स, 15 फाइटर जेट्स, पांच ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट के अलावा विंटेज डकोटा भी नजर आएगा.
गणतंत्र दिवस की परेड पर वायुसेना का एक राफेल फ्लाई पास्ट में हिस्सा लेगा और इस पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. दशकों बाद यह मौका है जब वायुसेना का कोई जेट गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल हो रहा है. राफेल के साथ जो फाइटर जेट्स आसमान में होंगे उनमें सुखोई और मिग-29 शामिल है. आईएएफ का जेट राफेल दो जगुआर और दो मिग-29 के साथ वर्टिकल चार्ली फॉरमेशन में होगा.