बॉलीवुड के स्टार वरुण धवन और उनकी गर्लफ्रैंड नताशा दलाल दोनों बचपन से ही एक दूसरे को जानते है | और काफी सालो से दूसरे को डेट भी कर रहे है | हालाँकि वरुण इससे पहले कभी भी अपने रिश्ते को लेके खुल कर सामने नहीं आते थे | साथ ही साथ वो मीडिया के सामने अपनी रिलेशनशिप की बात भी नहीं करते थे | पर पिछले कुछ सालो से वरुण अपने रिश्ते को लेके लोगो के सामने आये है | और खुलकर उसपर बातचीत भी करते है |
तो वही दूसरी ओर खबर आ रही है की वरुण धवन और नताशा दलाल जल्द ही शादी कर के एक दूसरे के हो जायेंगे | |यहाँ तक की खबरे आ रही है की वरुण के नजदीकी रिश्तेदारों को शादी का कार्ड भी मिल चूका है |
तो जनवरी महीने में ही शादी के रिश्ते में बंध जायेगे वरुण नताशा |
ऐसी कई खबरें सामने आई हैं जिसमें ये बताया जा रहा है कि इस महीने की आखिर तक वरुण और नताशा अलीबाग में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी करने वाले हैं। हालांकि अभी तक वरुण और नताशा के शादी की कन्फर्म वेडिंग डेट सामने नहीं आई है। कहा जा रहा है कि 22 जनवरी से 26 जनवरी तक शादी की रस्में होंगी जिसमें दोनों के परिवार और करीबी दोस्त शामिल होंगे। ऐसे में उम्मीद लगा सकते हैं कि बहुत जल्द बहुत से सेलेब्स और धवन परिवार के रिश्तेदार अलीबाग जाते हुए स्पॉट होंगे। डेविड धवन के छोटे बेटे वरुण धवन की शादी जोरदार होने वाली हैं। ये बड़ी पंजाबी वेडिंग होगी जिसमें सभी रीति-रिवाज निभाए जाएंगे।
तो क्या तक शादी कर लेते वरुण धवन ?
इंटरव्यू में वरुण ने कहा था की हम शादी का प्लान काफी दिनों कर रहे है पर किसी न किसी वजह से ये से टलता जा रहा है | तो वही कोरोना की वजह से भी टलता जा रहा था | वरुण ने कहा था अगर सब कुछ होता तो अब तक हम शादी होते | हालांकि अभी तक कन्फर्म वेडिंग डेट सामने नहीं आई है। 5 दिन के फंक्शन में वरुण और नताशा 24 या 25 जनवरी को शादी कर सकते हैं।