कोलकाता में काफी दिनों से चल रहे सियासी उठा पटक के बीच में बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच में संघर्ष हुआ जिसमे भाजपा नेता रिमझिम मित्रा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बुधवार सुबह भाजपा नेत्री रिमझिम मित्रा कोलकाता में ‘डेंगू मुक्त कोलकाता’ समेत अनके मांगों को लेकर कोलकाता नगर निगम कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रही थीं। इस दौरान उनके साथ भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद थे। पुलिस ने प्रदर्शन रोकने के लिए और कार्यकर्ताओं को तीतर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का प्रयोग किया साथ ही साथ उनपर लाठी चार्ज भी किया।
रिमझिम मित्रा का आरोप,’ शांतिपूर्वक प्रदर्शन में पलिस ने की धक्का मुक्की’
रिमझिम मित्रा ने पुलिस पर आरोप लगाया हैं की’, हम लोग अपनी मांगो के लिए शांतिपूर्वक ढंग से पुलिस परमिशन के बाद प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन पुरुष पुलिसकर्मियों ने मेरे साथ धक्का मुक्की की और हम पर लाठीचार्ज करके हमें हिरासत में ले लिया’.
वहीं दूसरी तरफ ‘बुलबुल’ तूफ़ान से पीड़ित परिवारों से मिलने पहुँच केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियों को तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए और उनके खिलाफ प्रदर्शन किया।