उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में बेगराजपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में बनाए गए कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीज ने चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। घटना की जानकारी लगने पर अधिकारी मौके पर पहुंच गए हनई मंडी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अंकित विहार पचेंडा रोड निवासी राजकुमार (51) पुत्र रोहताश यहां कोविड-19 अस्पताल में भर्ती था। बुधवार रात उसने चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मरीज के लापता होने पर उसकी तलाश की गई। कोहरे के कारण उसका पता नहीं चल सका। सुबह उसका शव नीचे पड़ा मिला।
वहीं घटना की जानकारी लगने पर ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए हैं। ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचकर जमकर हंगामा किया। तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है। ग्रामीण अस्पताल के बाहर ही धरना देकर बैठ गए हैं।