भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दे दी गई है। खुद प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात की जानकारी दी। पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि, मुझे ये बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मेरी मां को कोरोना की पहली डोज दे दी गई है। आगे प्रधानमंत्री मोदी ने आगे लिखा कि मैं आप सभी से अपील करना चाहता हूं कि जो भी वैक्सीन लगवाने के योग्य हैं या उसके दायरे में आते हैं, वो सभी लोग कोरोना का टीका लें और दूसरों को प्रेरित भी करें।
हीराबेन की उम्र 100 साल से ज्यादा है और इस उम्र में भी वो बहुत सक्रिय रहती हैं। बता दें कि वैक्सीनेशन के दूसरे चरण की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी को कोरोना की वैक्सीन की पहली खुराक दे दी गई थी। दिल्ली के एम्स में प्रधानमंत्री मोदी ने टीका लगवाया था। प्रधानमंत्री मोदी अपनी मां के बेहद करीब माने जाते हैं। प्रधानमंत्री मोदी जब भी गुजरात के दौरे पर होते हैं तो वो अपनी मां से मिलने जरूर जाते हैं। इसके अलावा जन्मदिन के अवसर पर भी प्रधानमंत्री मोदी अपनी मां से मिलने जाते रहते हैं।