एक्ट्रेस राखी सावंत ने हॉस्पिटल से अपने मां की कुछ फोटोज के बाद अब वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
बता दें की राखी की मां अभी हॉस्पिटल में हैै उनका कैंसर ट्रीटमेंट चल रहा है। वीडियो में उनकी बीमार मां सलमान खान को धन्यवाद देती नजर आ रही हैं। वीडियो में दिख रहा है कि कीमोथेरेपी के कारण राखी सावंत की मां के बाल झड़ गए हैं।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और लोग अब राखी की माँ के लाइट प्रार्थना भी कररहे है। वीडियो से पहले राखी ने सलमान खान के साथ अपनी एक फोटो शेयर की और अभिनेता सलमान खान को गॉड ब्रदर कहा था।
राखी द्वारा शेयर किये इस वीडियो में राखी की मां कहती हैं थैंक्यू सलमान बेटा, इसके साथ ही वह सोहेल खान को भी थैंक्यू कहती नजर आईं। राखी की मां कहती नजर आईं कि मेरी कीमो चढ़ रही है और मैं अभी अस्पताल में हूं, चार कीमो हो गई हैं 2 और बची हैं। वह सलमान खान और अरबाज़ खान दुआ देती है की परमेश्वर आप लोगों को खूब आगे बढ़ाए, आप लोग सही सलामत रहें और परमेश्वर साथ रहें। आपकी हर एक मनोकामना पूरी हो। वीडियो में राखी भी सलमान खान का शुक्रिया अदा करती हैं।