बीते दिन लगातार बॉलीवुड में ड्रग्स केस के मामले बढ़ते जा रहे हैं, इसी दौरान बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल के घर ncb ने छापा मारा है, आज सुबह अर्जुन रामपाल के घर ncb के अफसर पहुंचे थे, जहां वे उनके घर पर ड्रग्स की तलाशी लेते नजर आ रहे थे।,अर्जुन रामपाल के बांद्रा स्थित घर पर ncb ने सुबह-सुबह ही छापा मारा ,सुबह के वक्त अर्जुन रामपाल के घर पर ncb के अफसर पहुंचे थे,सूत्रों के हवाले से खबर आ रही थी, कि एनसीबी के दफ्तर अर्जुन रामपाल के घर में ड्रक्स की तलाशी ले रहे हैं |
जहां सुशांत सिंह राजपूत केस के मामले में बॉलीवुड के कई नामचीन अभिनेताओं के नाम जुड़ के सामने आ रहे थे,दीपिका पादुकोण से लेकर सारा अली खान तक पर ncb का शिकंजा कसा गया, सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि आज सुबह सुबह अर्जुन रामपाल के घर एनसीबी ने छापा मारा, पिछले महीने अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड के भाई को ncb द्वारा ड्रग्स केस के मामले में गिरफ्तार भी किया गया है||
:: तो वही खबर आ रही आ रही थी कि, बॉलीवुड के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियावाला के घर ncb अफसर ने रविवार को छापा मारा था ,जहां पर उन्हें ड्रग्स भी बरामद हुई, लेकिन उस वक्त नाडीवाला अपने घर पर उपस्थित नहीं थे,सुशांत सिंह राजपूत हत्या केस का मामला जब ड्रग्स केस की तरफ मुड़ा, और ncb अफसरों ने छानबीन करनी शुरू की तो रिया चक्रवर्ती समेत बॉलीवुड के कई नामचीन अभिनेताओं के नाम सामने आने लगे ,वही रिया समेत उनके भाई शोवित की गिरफ्तारी भी हुई थी, तो वही दूसरी ओर आज सुबह-सुबह के अवसर अर्जुन रामपाल की घर परncb के अफसर ड्रग्स केस की छापेमारी करते हुए नजर आए|