एक जमाने में बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा व हजारों दिलों पर राज करने वाली एक ऐसी अभिनेत्री थी | शायद ही उनके जैसा अब कोई दूसरा हो । इतनी कम उम्र में सफलता के परचमों को लहराया ।अपने करियर के पहले साल में ही 12 फिल्में कीं, जो जबरदस्त हिट हुई लेकिन दूसरे ही साल मौत को गले लगा कर कई सारे सवाल छोड़ चली गयी | दरसल हम बात कर रहे है दिव्या भारती की जिनकी मौत की वजह अभी तक पता चली | महज 19 साल की का उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गयी छोड़ गयी, तो कई सारे सवाल | दिव्या भारती की मौत कैसे और किन हालातो में हुई ये कोई नहीं जानता। सिर्फ बॉलीबुड ही नहीं बल्कि तेलगु में मैं भी उन्होंने अपने अदाकारी के जलवे बिखेरे थे |
मौत के एक साल पहले ही करी थी शादी |
कार्यकाल के कम समय में दिव्या को दीवाना के लिए लक्स न्यू फेस ऑफ द ईयर का अवार्ड भी मिला। काफी कम समय में दिव्या ने इतना कुछ पा लिया। 1993 में दिव्या भारतीय की सिर्फ तीन ही हिंदी फिल्में रिलीज हो पाईं। ऐसा इसलिए क्योंकि ये दिव्या की जिंदगी का अंतिम साल था। अपने मौत के ठीक एक साल पहले ही दिव्या भारती ने निर्देशक निर्माता सजिद नाडियाडवाला से विवाह किया था | उनके इस्लाम कबूल करने के बावजूद भी उनके पति शादी को सबके सामने नहीं लाना चाहते थे | जबकि दिव्या अपनी शादी का खुलासा सबके सामने करना चाहती थी
आत्महत्या या शाजिश
जिस दिन दिव्या की मौत हुई थी उसी दिन उन्होंने एक नया अपार्टमेंट खरीदा था। उस दिन दिव्या के पैर में चोट भी लगी थी, जिसके बारे में उन्होंने अपने डायरेक्टर को बताया था। दिव्या के घर पर उस दिन उनके पहचान के लोग आये थे | और उस दौरान दिव्या अपनी खड़ी थी कुछ देर के लिए दिव्या उस खिड़की पर बैठ गयी, पर जैसे ही वो वापिस जाने के लिए मुड़ी तो उनका बैलेंस बिगड़ गया। वही खिड़की का फ्रेम पकड़ने के चक्कर में वो फिसल गयी और फिर सीधा पांच मंजिल नीचे फर्श पर जा गिरी।
कुछ लोगों ने दिव्या कि मौत को आत्महत्या करार दिया तो कुछ ने एक्सीडेंट तो वहीं कुछ ने पति को जिम्मेदार बताया। कहा ये भी जाता था कि साजिद के अंडरवर्ल्ड से रिश्ते होने की बात से दिव्या परेशान रहती थीं। उनकी मां के साथ भी उनकी अनबन रहती थी। इसलिए उन्होंने ऐसा कदम उठाया