सिटी थाना क्षेत्र के पास बुधवार रात अशोक बिहार निवासी महिला इंस्पेक्टर के घर दीवार फांदकर घर में चोर घुस गए। चोरो ने करीब सात लाख रुपये कीमत के गहने व 50 हजार रुपये की नकदी चुरा ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज छानबीन शुरू कर दी है।अशोक बिहार निवासी इंस्पेक्टर शिवा शुक्ला राजधानी में यूपी-112 में प्रभारी हैं।बुधवार देर रात शिवा शुक्ला बेटे कृष्णा, बहन उमा पांडेय, उनके बेटे शिवम पांडेय व भतीजी निधि शुक्ला के साथ घर में सो रही थीं। देर रात दीवार फांदकर मेन गेट से घर में घुसे चोर अलमारी में रखे करीब सात लाख रुपये कीमत के गहने व 50 हजार रुपये की नकदी चुरा ले गए। किसी को घटना की भनक तक नहीं लगी। जिस कमरे में रखी अलमारी से गहने व नकदी चोरी हुई, उसी में इंस्पेक्टर की भतीजी निधि सो रही थी।
चोरी की आशंका होने पर पुलिस की सुचना दी।
सुबह पांच बजे शिवा शुक्ला मॉर्निंग वॉक के लिए उठीं तो घर में सामान बिखरा देख उन्हें चोरी होने की जानकारी हुई। उन्होेंने पुलिस को सूचना दी। इस पर एसीपी गोसाईगंज स्वाति चौधरी, इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी विजयेंद्र सिंह व चौकी इंचार्ज अवध बिहार अजय सिंह मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से फिंगर प्रिंट लिए हैं। डीसीपी दक्षिणी रवि कुमार के मुताबिक, एसीपी को मौके पर भेजा गया था। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज छानबीन की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।इंस्पेक्टर शिवा शुक्ला के मुताबिक, रात में घर का मुख्य दरवाजा खुला छूट गया था। अलमारी में चाबी भी लगी थी। ऐसे में माना जा रहा है कि चोरों ने इसी लापरवाही का फायदा उठाते हुए वारदात को अंजाम दिया है।