बीते बुधवार कोअनुराग कश्यप और तापसी पन्नू के घर आयकर विभाग ने टैक्स चोरी के आरोप में छापामारी की। जानकारी के मुताबिक अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू, मधु मंटेना, विकास बहल के यहां गुरुवार को भी तलाशी ली जाएगी। जैसे ही आयकर विभाग के छापामारी की खबर सामने आई अनुराग और तापसी ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे। अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी इस पर ट्वीट किया है।
स्वरा भास्कर उतरी समर्थन में।
अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी इस पर ट्वीट किया है।स्वरा ने दोनों सितारों के समर्थन में ट्वीट करते हुए उन्हें वॉरियर (योद्धा) बताया। स्वरा लिखती हैं कि ‘तापसी की सराहना के लिए यह ट्वीट, जो साहस और दृढ़ विश्वास वाली एक अद्भुत लड़की है। आज के समय में उनके जैसे कम हैं। मजबूती के साथ खड़ी रहो वॉरियर।’ अपने एक अन्य ट्वीट में स्वरा ने लिखा कि ‘अनुराग कश्यप की सराहना में यह ट्वीट, जो एक सिनेमाई अग्रणी की भूमिका में हैं। एक शिक्षक और प्रतिभाओं के मेंटॉर, एक व्यक्ति अपनी स्पष्टता के साथ, बहादुर दिल वाला। अनुराग आपको और अधिक शक्ति मिले।’
करीब ढाई दर्जन फिल्मी कम्पनियो में छापा मारा गया।
मुंबई में करीब ढाई दर्जन जिन जगहों पर आयकर के छापे पड़ने की जानकारी पहली सूचना में सामने आई, उनमें शामिल नाम चौंकाने वाले हैं। ये छापे अनुराग कश्यप की फिल्म कंपनी फैटम में साथी रहे विकास बहल, विक्रमादित्य मोटवाने और मधु मंटेना के यहां तो पड़े ही आयकर विभाग के अफसरों ने इसके अलावा रिलायंस एंटरटेनमेंट के सीईओ शिबाशीस सरकार, एक्सीड कंपनी के सीईओ अफसर जैदी, टैलेंट कंपनी क्वान के सीईओ विजय सुब्रमण्यम आदि को भी इसमें लपेट लिया।