बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती और एक्टिंग का परचम लहराने वाली ऐश्वर्या राय | उनको जितना जनता द्वारा प्यार दिया जाता है| उतना ही प्यार उनको उनके ससुराल में भी मिलता है | पर अभी हाल ही में उनकी नंद श्वेता बच्चन ने उनको लेके एक खुलासा किया है | श्वेता बच्चन के साथ उनकी काफी अच्छी बॉन्डिंग है | दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया है। दोनों का रिश्ता बेहद खास है लेकिन सोशल मीडिया पर इनका रिश्ता दूर-दूर तक नजर नहीं आता। ऐसा इसलिए क्योंकि ऐश्वर्या सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय नहीं रहती हैं। वैसे तो ननद-भाभी के रिश्ते में सब अच्छा है लेकिन श्वेता को अपनी भाभी की एक आदत बिल्कुल पसंद नहीं है और उस एक आदत से बेहद नफरत भी करती हैं।
कॉफी विद करण के सेट पर किया था जिक्र |
इसका जिक्र खुद श्वेता ने कॉफी विद करण के सेट पर किया था। दरअसल, श्वेता से भाभी ऐश्वर्या को लेकर पूछे गए एक प्रश्न में कहा कि – वह सेल्फ-मेड मजबूत महिला होने के साथ-साथ एक अच्छी मां, बहू और भाभी हैं। लेकिन मुझे उनकी एक आदत बिल्कुल पसंद नहीं आती। इसपर अभिषेक ने भी पत्नी ऐश्वर्या की बुरी आदत जाहिर करने का मौका नहीं छोड़ा और बताना शुरू कर दिया।
श्वेता ने कहा कि भाभी को कभी भी कॉल करो अगर वह फोन नहीं उठाती हैं तो वह पलटकर कॉल बैक भी नहीं करती हैं। उनका टाइम मैनेजमेंट बहुत ही खराब है और मुझे उनकी इस आदत से सख्त नफरत है।
श्वेता के बाद जब अभिषेक बच्चन से पत्नी की एक खराब आदत के बारे में पूछा गया तो वह बोले, मैं ऐश्वर्या से प्यार करता हूं, क्योंकि वह भी मेरे से प्यार करती हैं लेकिन उनकी पैकिंग स्किल्स बिल्कुल अच्छी नहीं है जो कोई सहन नहीं कर सकता। शिकायतों और तारीफों के बीच सबने मिलकर शो में काफी मस्ती की थी। लेकिन ऐश्वर्या की इन खराब आदतों को सुनकर उनके फैंस हैरान रह गए थे।