मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के फैन्स के लिए एक निराशाजनक खबर सामने आई है, क्योंकि उनका कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो ऑफ एयर होने जा रहा है। हालांकि अभी इस बारे में ना तो कपिल शर्मा और ना ही चैनल ने कोई आधिकारिक ऐलान किया है, लेकिन लोग तरह-तरह के कयास लगाने लगे हैं।
टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार कपिल शर्मा ) का सुपरहिट कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ जल्द ही बंद हो जाएगा. सुनने में आ रहा है कि कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ इस समय प्रेग्नेंट हैं और अपना दूसरा बच्चा एक्सपेक्ट कर रही हैं. इस समय कपिल शर्मा अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ वक्त बिताना चाहते हैं, जिस कारण उन्होंने यह कदम उठाने का फैसला किया है.मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जैसे ही कोरोना काल खत्म हो जाएगा और बॉलीवुड फिल्में रिलीज होना शुरू हो जाएंगी, वैसे ही ‘द कपिल शर्मा शो’ के नए सीजन की टीवी पर वापसी होगी.
या फिर गेस्ट के आभाव में बंद हो रहा शो |
दरअसल पिछले साल मार्च में कोरोना वायरस की वजह से देशव्यापी लॉकडाउन लागू हुआ। जिस वजह से शो की शूटिंग रुक गई थी। इसके बाद जून-जुलाई में शूटिंग का सिलसिल फिर से शुरू हुआ। आमतौर पर कपिल शर्मा के शो में वही हस्तियां आती हैं, जिनको अपनी फिल्म का प्रमोशन करना रहता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मौजूदा वक्त में कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही, जिस वजह से शो के निर्माताओं को गेस्ट की तलाश में दिक्कत हो रही है। इस वजह से वो कुछ महीनों का ब्रेक लेना चाहते हैं