कहा जाता है की ,कम समय में मिली बढ़ी कामयाबी हर किसी को रास नहीं आती या यु कहे की हर कोई उसे संभाल नहीं पाता। बिलकुल ऐसा ही कुछ हुआ है रानू मंडल के साथ। जो की काफी लम्बे समय से सोशल मिडिया का सनसनीखेज बनी हुई थी | सोशल मिडिया के हर एक प्लेटफॉर्म पर रानू मंडल अपने गानों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती थी। पर आजकल सोशल मिडिया से पूरी तर से गायब हो चुकी है , न ही वो किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में नजर आती है | और न ही किसी किसी गाने की रिकॉर्डिंग में। और अपनी गुमनामी का कारण खुद रानू मण्डल ही बनी हुई है। तो आईये बताते है आपको अर्श से फर्श तक पहुंचने तक की कहानी।
आखिर कैसे चलाती थी अपना गुजरा।
दरअसल रानू मंडल रानाघाट के एक स्टेशन पर भीख मांगकर अपना गुजारा करती थीं ,और अचानक एक दिन तब चर्चा में आईं जब उनका एक विडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर वायरल हुआ। 38 सेकंड के इस विडियो में रानू लता मंगेशकर का फेमस सॉन्ग ‘एक प्यार का नगमा’ गाती नजर आ रही थीं। देखते ही देखते यह विडियो इस कदर वायरल हुआ कि म्यूज़िक जगत में रानू चर्चा में छा गईं।
तो वही बॉलीवुड क्वे मशहूर सिंगर हिमेश रेशमिया ने बॉलीवुड जगत में उनकी शिकरत करवाई साथ ही उनको कई गाने भी ऑफर किये ‘जिसके बाद रानू देखते ही देखते मशहूर सिंगर के रूप में जानी जाने लगी, जनता द्वारा भी उनको खूब प्यार दिया जाने लगा। अचानक मिली बेशुमार सफलता को रानू संभाल नहीं पायी। जिसका परिणाम ये हुआ की रानू मंडल का बरताव बदलने लगा। साथ ही साथ कई बार हिमेश के साथ भी उनकी नोक झोंक देखि गयी ,तो वही सोशल मिडिया पर एक वीडियो खूब तेजी वायरल हुआ जिसमे रानू अपने एक फैन्स की खूब बेज्जती करती नजर आ रही थी.
जिसके बाद रानू सोशल मिडिया पर खूब ट्रोल हुई।जब हिमेश से इस बारे में पूछा गया तो वो भी पीछा छुड़ाते नजर आये। जिसके बाद अब रानू वापस से अपने पुराने जीवन में लौटने पर मजबूर हो गयी और इस वक्त अपने पुराने ही घर में वापस से आ गयी और फिर से गुमनामी का जीवन बिताने पर मजबूर हो गयी।