गुजरात के अहमदाबाद में पंजाब से आया एक विकलांग लगभग चार दिन से अपनी बेटी की राह देख रहा है। पंजाब के लुधियाना निवासी कुलदीप सिंह पोलियो से पीड़ित हैं। । इसके चलते वह दोनों पैरों से लाचार हैं। वहीं, काफी समय पहले उनकी पत्नी का निधन हो चुका है। ऐसे में बेटी टीना ही विकलांग कुलदीप का सहारा है। कुलदीप सिंह ने बताया कि कुछ समय पहले किसी ने उन्हें अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में इलाज कराने की सलाह दी थी। दरअसल, उसकी बेटी फोटोकॉपी कराने गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। विकलांग पिता ने पहले पुलिस से मदद की गुहार लगाई, लेकिन बेटी का कुछ पता नहीं चला। अब पीड़ित पिता गुरुद्वारे के बाहर मदद मांग रहा है।
ये रहा पूरा मामला।
कुलदीप सिंह ने बताया कि वह 13 मार्च को अपनी बेटी के साथ अहमदाबाद आए थे। ठहरने के लिए वह मणिनगर के गुरुद्वारे पहुंचे तो प्रबंधन कमेटी के सदस्य ने उनसे आईडी कार्ड की फोटोकॉपी मांगी। ऐसे में टीना कागजात की फोटोकॉपी कराने गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। कुलदीप ने बताया कि उन्होंने बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज करा दी, लेकिन चार दिन बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। मणिनगर पुलिस का कहना है कि इस मामले की जानकारी मिलते ही लड़की की तलाश में टीमें लगा दी गईं। इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं। उम्मीद है कि जल्द ही लड़की का पता लगा लिया जाएगा।