यू तो अक्षय कुमार की मूवी ” लक्ष्मी ” के ट्रेलर से ही, लोगो के बीच फिल्म, की कहानी को लेके नाराजगी जताई जा रही थी |
फिल्म के निर्देशक को फिल्म का नाम “लक्ष्मी बम” से ‘लक्ष्मी’ रखना पड़ा |
अब मूवी रिलीज़ हो चुकी है तो ,आखिर क्या रहा लोगो का विचार फिल्म की कहानी के ऊपर |
निर्देशक : राघव लारेन्स
कलाकार : अक्षय कुमार , कायरा अडवाणी , शरद केलकर
क्या है कहानी ?
कहानी में अक्षय कुमार यानि की ”अशीफ” बहुत ही मॉर्डन खयालातों के इंसान है ,वे भूत प्रेत और अंधविश्वास पर यकीन नहीं रखते थे | वही दूसरी तरफ आशिफ रश्मि यानि ”कायरा अडवाणी” से बहुत प्रेम करते हैं , पर परिवार के लोग इस रिश्ते के खिलाफ होते है, जिसकी वजह से दोनों घर से भाग जाते है ,तो वही दूसरी तरफ रश्मि के पास 3 सालो के , बाद उनकी माँ का फोन आता हैं, जो की उनको घर पर वापस बुला लेती है, यही से कहानी एक दिलचस्प मोड़ लेती हैं | |
अक्षय कुमार जब कायरा के साथ उनके घर जाते हैं तो ,वह उन्हीं के एक प्लाट में प्रेत का साया हैं ,ऐसी अफवाह वहा पर फैली थी|
लोगो ने आशिफ को भी वहां जाने से रोका, लेकिन वे हिम्मत करके वहां चले जाते जाते हैं ,जहा लक्ष्मी की आत्मा उनको अपने बस में कर लेती है ,और अक्षय को अपने बस में करके वो क्या-क्या करवाती हैं , ये देखना काफी दिलचस्प होगा |
कैसी रही अक्षय की एक्टिंग ?
यु तो अक्षय की एक्टिंग की बात करे तो वो काफी सराहनीय रही ,उन्होंने एक किन्नर के स्वरूप और उसके संघर्ष को बखूबी दिखाया हैं। फिल्म आपको कुछ जगह गुदगुदाएगी तो कुछ जगह आपका दिलचस्प बढ़ाएगी |
यु देखा जाये तो फिल्म पूरी तरह अपने दर्शको को बांधे रखेगी, वही कुछ दर्शक अगर अक्षय के किन्नर के रूप को देखना चाहते हैं, तो उनको थोड़ा सब्र करना होगा , क्यों की अक्षय अपने इस रूप में इंटरवल के बाद ही आते हैं |
मूवी देखे या न देखे ?
अगर आप मूवी मनोरंजन के हिसाब से देख रहे हैं तो, तब तो मूवी आपको पूरी तरह बांधे रखेगी पर ,अगर आप लॉजिक की खोज करेंगे तो आप निराश होंगे, यु फिल्म के निर्देशक ने स्टोरी के क्लाइमेक्स को काफी अच्छा बनाया हैं ,वही अक्षय और कायरा की एक्टिंग भी काफी अच्छी रही है |
फिल्म को अगर आप मनोरजन के हिसाब से देखने चाहते हैं, तो जरूर देखे और अगर लॉजिक की बात करेंगे, तो कही न कही आप निराश होंगे |
खबर खलीफा की तरफ से अक्षय की ‘लक्ष्मी’ मूवी को, 5 में से 3 स्टार दिए जाते हैं |
तो वही मूवी आपको, कितनी पसंद आयी कमेंट सेशन में ,कमेंट करके जरूर बताये ,वही जिन लोगो ने अब तक मूवी नहीं देखी वो हॉटस्टार पर जाके फिल्म का आनन्द उठा सकते हैं |